मुख्यपृष्ठग्लैमरछोरी गंगा किनारे वाली

छोरी गंगा किनारे वाली

अब कोई भला कितने ही दावे कर ले कि उसे मां गंगा ने बुलाया है, पर उससे वह छोरा गंगा किनारे वाला नहीं हो जाता। यह खिताब तो बस एक ही शख्स के पास है, जिसे दुनिया अमिताभ बच्चन के नाम से जानती है। याद है न खइके पान बनारस वाला…खैर बिग बॉस को पता चला है कि अब एक ‘छोरी गंगा किनारे वाली’ भी आ गई है। न सिर्फ आ गई है बल्कि वो गंगा किनारे इश्क लड़ाती भी पाई गई है। इस छोरी का नाम है जाह्नवी कपूर। जी हां, हम श्रीदेवी और बोनी कपूर की बिटिया जाह्नवी कपूर की ही बात कर रहे हैं। अब ये छोरी खुलेआम गंगा किनारे इश्क लड़ाती पाई गई और इसका वीडियो भी वायरल हो गया है। वैसे इस मामले में आपको अपना बॉडी टेंपरेचर बढ़ाने की जरूरत नहीं है क्योंकि जैसे अमिताभ ने डॉन में वो पान चबाया था वैसे ही जाह्नवी ने भी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में ये इश्क फरमाया है। वैसे आप के मन में यह जिज्ञासा हिलोर मार रही होगी कि आखिर वो किसके साथ इश्क फरमा रही थी? तो चलिए ये राज भी हम खोल ही देते हैं। जाह्नवी के साथ और कोई नहीं बल्कि राजकुमार राव थे। अब दोनों को ही इस फिल्म को हिट कराने के लिए बनारस के घाटों की खाक छानते देखा गया। अब देखते हैं इस जोड़ी का इश्क क्या गुल खिलाता है।

अन्य समाचार