महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेशुमार चाहने वाले हैं। उनकी एक झलक पाना और उनसे बात करना अनेक लोगों का सपना है। सचिन से मिलने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता, जिसे शब्दों में बयां करना कठिन है। सचिन भी कई ऐसी हस्तियों के प्रशंसक हैं, जिनसे मिलकर उनका चेहरा खिल उठता है। ऐसी ही एक हस्ती रतन टाटा हैं। सचिन ने हाल ही में टाटा ग्रुप के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा से यादगार मुलाकात की, जिसके बाद उनकी खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई। पूर्व क्रिकेटर ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। सचिन का कहना है कि वह देश के दिग्गज उद्योगपति से हुई मुलाकात को हमेशा याद रखेंगे। सचिन ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ८६ वर्षीय रतन टाटा के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘एक यादगार बातचीत। लास्ट संडे यादगार रहा क्योंकि मुझे मिस्टर टाटा के साथ वक्त बिताने का मौका मिला।’