बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खास लाइमलाइट में बनी हुई हैं। पहले उनकी शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी, वहीं अब उनकी हनीमून फोटोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं। जी हां, शादी के ४ महीने बाद रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी हनीमून पर गए हैं। वहीं हाल ही में रकुल प्रीत ने खूबसूरत डेस्टिनेशन से तस्वीरें शेयर की हैं। जिसे देख कमेंट्स की लंबी लाइन लग गई है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रकुल प्रीत खूबसूरत आइलैंड और शानदार मौसम को एंजॉय करती नजर आ रही हैं। बिकिनी कोऑर्ड सेट में नजर आ रही रकुल प्रीत का ये लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही रकुल लिखती हैं, ‘जहां आकाश आत्मा से मिलता है- जब जैगी भगनानी बेस्ट फोटोग्राफर बन जाए।’ बता दें कि इन तस्वीरों पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।