मुख्यपृष्ठनए समाचारमनपा को चूना लगा रहे ठेकेदार ...भगवती अस्पताल में घटिया निर्माणकार्य! ......

मनपा को चूना लगा रहे ठेकेदार …भगवती अस्पताल में घटिया निर्माणकार्य! … कांग्रेस ने की शिकायत

सामना संवाददाता / मुंबई 
मुंबई मनपा द्वारा बोरीवली में स्थित भगवती अस्पताल के विस्तार का काम किया जा रहा है। लेकिन आरोप लग रहे हैं कि काम बेहद घटिया गुणवत्ता से किया जा रहा है, साथ ही ठेकेदार ने कई जगह नियम व शर्तों का उल्लंघन किया है। इसलिए मांग की जा रही है कि दोषी पाए जाने पर ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए और उसे ब्लैक लिस्ट किया जाए। मनपा के अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती संख्या को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए मुंबई मनपा ने उपनगरीय अस्पतालों के विस्तार का काम शुरू किया है। इसी कड़ी में बोरीवली-पश्चिम में स्थित श्री हरिलाल भगवती (एनसीटी) म्युनिसिपल जनरल हॉस्पिटल का भी विस्तार किया जा रहा है। मनपा ने भवन परिसर में एक बड़ी इमारत का निर्माण कर गरीब और जरूरतमंद मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का काम किया है। लेकिन इस भवन के कार्य के लिए नियुक्त ठेकेदार मनमाने ढंग से अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन कर रहा है। यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि कई जगहों पर घटिया काम की शिकायतें मिलने के बावजूद मनपा के अधिकारी संबंधित ठेकेदार की उपेक्षा और समर्थन कर रहे हैं। इस बारे में मुंबई मनपा में पूर्व विपक्ष नेता रवि राजा ने मनपा के अतिरिक्त आयुक्त सुधाकर शिंदे को पत्र लिखकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि मुझे लगता है कि ठेकेदार द्वारा इस तरह का काम करना सभी मुंबईकरों का अपमान है। घटिया ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करना एवं उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करना अति आवश्यक है। इसलिए प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए और भगवती हॉस्पिटल के ठेकेदार की जांच करनी चाहिए।

अन्य समाचार