सामना संवाददाता / इटावा
भाजपा राजनीति में ग्लैमर का तड़का देना चाहती है। इसी के तहत उसने कई फिल्मी कलाकारों को चुनावी मैदान में उतारा है। साथ में क्रिकेट जगत की हस्तियों को चुनावी मैदान में उतार चुकी है, लेकिन जब उसने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव पर डोरे डालने का प्रयास किया तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति में कोई रुचि नहीं है। समाज सेवा करने के कई और भी रास्ते हैं, जिन पर चलकर लोगों की मदद की जा सकती है। यह बात एक निजी फाइनेंस कंपनी के शुभारंभ कार्यक्रम में आए पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने कही। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए राजनीति में आने की संभावनाओं के सवाल पर कहा कि उनके पास राजनीति में आने के ऑफर आते रहते हैं, लेकिन वे हमेशा इससे दूर रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह जीवन को पूरी तरह मस्ती से जी रहे हैं। क्रिकेट खूब खेला और क्रिकेट को पूरी तरह से जिया है। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वह अपना लक्ष्य निर्धारित कर लें और जो भी कार्य करें। बोले, जरूरी नहीं है कि सब एक ही क्षेत्र में जाएं। अलग-अलग क्षेत्र हैं और लोगों के पास अलग-अलग प्रतिभा है। दुनिया का कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां बिना मेहनत के सफलता मिल सके इसलिए मेहनत को मूल मंत्र बनाकर युवा आगे बढ़ें। संकल्प और मजबूत इरादों से किए काम में हमेशा सफलता मिलती है। उन्होंने मंच से कई लोगों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने कहा कि कुछ अलग करने वाले को अपना रोल मॉडल मानकर भी युवा आगे बढ़ सकते हैं। कार्यक्रम में आए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने भी कपिल देव के क्रिकेट के दिनों को याद करते हुए कहा कि जब कपिलदेव ने विश्वकप जीता था तो चारों तरफ शोरगुल था और कपिल देव का नाम विश्व में छा गया था।