मुख्यपृष्ठखेलगरीब पाकिस्तान की ऐसी हरकत!

गरीब पाकिस्तान की ऐसी हरकत!

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है। टी२० वर्ल्ड कप २०२४ से पहले पाकिस्तान की टीम इंग्लिश टीम के खिलाफ चार मैचों की टी२० सीरीज खेलने जा रही है, जिसकी शुरुआत आज यानी २२ मई से होगी। पहला मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हेडिंग्ले में होना है। उससे पहले पाकिस्तानी कप्तान और विकेटकीपर आजम खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें बाबर आजम पैसों का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच से पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी बस से यात्रा कर रहे हैं। बस में जाते वक्त बाबर आजम ने अपने स्नैपचैट पर एक स्टोरी पोस्ट की। इसमें बाबर अपने साथी आजम खान से भी मजाक करते हुए पूछते हैं, ‘अब्बा, क्या हो गया? क्या गर्मी बहुत ज्यादा है?’ बाबर के सवाल पर आजम ने कहा ‘हां, बहुत गर्मी है।’ इस दौरान विकेटकीपर ने हाथ में डॉलर लेकर पसीना पोंछा। ये सब देखकर बस में बैठे सभी खिलाड़ी जोर-जोर से हंसने लगे।

अन्य समाचार