मुख्यपृष्ठग्लैमरशाहरुख से हुई गलती

शाहरुख से हुई गलती

शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स फिनाले तक पहुंच गई है। बीती शाम हुए मैच में किंग खान ने अपनी टीम की जीत को सेलिब्रेट किया। इस दौरान शाहरुख के साथ सुहाना खान और अबराम भी थे। केकेआर की जीत सेलिब्रेट करते हुए शाहरुख, सुहाना और अबराम के कई मोमेंट्स वायरल हुए हैं, वहीं एक और वीडियो सामने आया है जिसमें शाहरुख से एक गलती हो जाती है और वह सबके सामने आकाश चोपड़ा, पार्थिव पटेल और सुरेश रैना से माफी मांगते हैं। वीडियो में देखा गया कि शाहरुख वहां मौजूद लोगों को वेव करते हैं। उस वक्त उन्हें महसूस नहीं हुआ कि वह कैमरे के सामने आ गए और लाइव शो इंटरप्ट कर दिया। जैसे ही शाहरुख को अपनी गलती का एहसास हुआ उन्होंने आकाश चोपड़ा से हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा मुझे माफ कर दो। आकाश कहते हैं कि अरे कोई दिक्कत नहीं है। आपने हमारा दिन बना दिया। शाहरुख फिर आगे बढ़कर पार्थिव पटेल और सुरेश रैना को गले लगाते हैं। सुहाना खान जो उस वक्त उनके पीछे थीं तो वह भी शाहरुख को ऐसे अचानक देखकर हंसने लगती हैं। इसके बाद आकाश दर्शकों से कहते हैं वाह क्या हुआ ग्राउंड में। क्या शख्स हैं, इन्हें कहते हैं लीजेंड।

अन्य समाचार