विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
पूर्वांचल के बाहुबली ब्रदर्स चंद्रभद्र सिंह सोनू व यशभद्र सिंह मोनू के समाजवादी पार्टी में शामिल होने से सुल्तानपुर की भाजपा में हलचल मच गई है और लगातार दूसरी बार सुल्तानपुर सीट से चुनावी समर में उतरी मेनका गांधी के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है।
यहां से इंडिया गठबंधन ने सपा के राम भुवाल निषाद को उम्मीदवार बनाया है। जिनके पक्ष में बाहुबली ब्रदर्स सोनू-मोनू के आ जाने से फिलहाल सपा के हौसले बुलंद हो उठे हैं। गुरुवार को जिले के धनपतगंज ब्लॉक अंतर्गत मायंग गांव में ‘सुल्तानपुर का बेटा’ कहे जाने वाले पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू व यशभद्र सिंह मोनू ने अपने निज आवास मायंग में जनसंवाद बैठक बुलाई। इस बैठक में कार्यक्रम शुरू होने के पहले ही हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए। सपा के इस कार्यक्रम में हजारों की भीड़ ने भाजपा को चौंका दिया है।
बता दें कि तीन बार विधायक रह चुके चंद्रभद्र सिंह ने बीते चुनाव में बसपा प्रत्याशी के रूप में उतरकर भाजपा की मेनका को कड़ी चुनौती पेश की थी और महज चौदह हजार वोटों से शिकस्त खाई थी। वे जब भाजपा में थे तो वरुण गांधी ने उनके प्रभाव को देखते हुए उन्हें अपना प्रतिनिधि भी बनाया था। अलबत्ता बाद में दोनों के संबंध अच्छे नहीं रह गए और सोनू ने भाजपा छोड़कर बसपा ज्वाइन कर ली थी। फिलहाल अब सोनू के आह्वान पर सपा के लिए उमड़ता जन सैलाब भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी के लिये मुसीबत का शबब बन सकता है।