सामना संवाददाता / पटना
भाजपा इस लोकसभा चुनाव में जमकर पैसे बांट रही है और वोट खरीद रही है। यह आरोप विपक्ष भाजपा पर कई बार लगाता रहा है और कई जगहों पर ऐसे मामलों में भाजपा के नेता नोट बांटते हुए पकड़े भी गए हैं। अब बिहार की वैशाली सीट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां भाजपा के प्रत्याशी खुलेआम नोट बांट रहे हैं और वोट खरीद रहे हैं। बिहार के वैशाली लोकसभा सीट का यह वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को आरजेडी की प्रवक्ता प्रियंका भारती ने ट्वीट किया है। वीडियों में भाजपा विधायक राजू सिंह चुनाव प्रचार के दौरान पैसे बांटते नजर आ रहे हैं। वीडियो में प्रत्याशी वीणा देवी भी खड़ी दिख रही हैं। इस वीडियो को ट्वीट करते हुए प्रियंका भारती ने लिखा है कि भाजपा विधायक राजू सिंह खुलेआम प्रत्याशी वीणा देवी के साथ पैसे बांट रहे हैं। चुनाव आयोग के मौन समर्थन के बिना इस तरह खुलेआम नोट बांटा जा सकता है क्या? भाजपा ने `चंदा दो, धंधा लो’ स्कीम से अकूत उगाही की, ताकि चुनाव में खुलेआम नोट से वोट खरीदा जा सके।
वीडियो में दिख रहा है कि भाजपा विधायक अपने कुर्ते की बार्इं जेब से नोटों की गड्डी निकालते हैं। इसके बाद उसे नीचे छिपाने वाले अंदाज में देखते हैं, फिर उससे एक नोट निकालकर एक शख्स को देते हुए दिख रहे हैं। बाकी बचे नोटों को कुर्ते की दार्इं जेब की तरफ छुपा लेते हैं। पूरे मामले में उनका हावभाव ऐसा लग रहा है जैसे वह नहीं चाहते हैं कि उन्हें नोट बांटते हुए कोई देखे।
इससे पहले बुधवार को वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी और भाजपा के साहेबगंज से विधायक राजू कुमार सिंह में जुबानी जंग हो गई थी। वीआईपी को तोड़ने और खरीदने का आरोप लगाने वाले मुकेश सहनी के बयान पर भाजपा विधायक राजू सिंह ने कहा कि उनकी हैसियत नहीं कि भाजपा को खरीद ले। राजू कुमार सिंह ने कहा कि जो खुद भाजपा के विधायक की बदौलत और बैसाखी के सहारे खड़े हुए, वह उसे पर तोड़ने का आरोप लगाते हैं।