बेचारी अनुष्का शर्मा…उनका दिल टूट गया है। हैरानी की बात तो यह है कि उनका दिल और किसी ने नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने तोड़ा है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि भला ऐसा क्या हुआ जो अनुष्का का दिल टूट गया। दरअसल, बुधवार को आईपीएल २०२४ के फाइनल से ठीक पहले विराट कोहली की टीम आरसीबी का सफर खत्म हो गया। इस मैच में टीम की हार के साथ ही विराट का सपना १७वीं बार टूट गया, जिससे अनुष्का से ये देखा नहीं गया और वो कैमरे के सामने ही काफी इमोशनल हो गर्इं। सोशल मीडिया पर अनुष्का का ये वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह काफी तनाव में नजर आ रही हैं। बस, फिर क्या था, विराट की सबसे बड़ी चीयरलीडर यानी अनुष्का इस हार से बेहद दुखी हैं। बता दें कि वे विराट का हर मैच में हौसला बढ़ाती नजर आई हैं। यहां तक कि जब वे प्रेग्नेंट थीं तब भी अपने पतिदेव का साथ देती थीं। ऐसे में अनुष्का का मायूस होना, आरसीबी के पैंâस उनके इस दर्द को समझ सकते हैं…!