बेबी को बेस पसंद है और इस राम जी को समोसा। असल में जब भी टीवी सीरियल रामायण की बात होती है तो लोगों के जेहन में राम के रूप में अरुण गोविल का चेहरा ही आता है। मगर ठहरिए गोविल अकेले राम नहीं हैं। २००८ में इमेजिन टीवी पर एक सीरियल आता था उसका नाम भी रामायण था और उसमें गुरमीत चौधरी राम बने थे तो हुए न राम जी। अब गुरमीत अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखते हैं और इस चक्कर में उन्हें एक बात का मलाल है। उनका प्यारा समोसा उनसे दूर हो गया और गुरमीत के लिए यह किसी बड़ी सजा से कम नहीं है, क्योंकि समोसे का लजीज स्वाद उन्हें काफी प्रिय है। मगर समोसे में तेल-मसाला होता है जो सेहत के लिए ठीक नहीं इसलिए उन्होंने उसे गुडबाय कर दिया था। गुरमीत अब ४० वर्ष के हो चुके हैं और भले ही १४ साल हो गए तो क्या हुआ, उन्हें समोसे का स्वाद भूला नहीं है इसलिए जब भी कहीं दुकान पर समोसा देखते हैं तो उनका मन मचल उठता है। मगर जब फिटनेस की बात है तो थोड़ा परहेज तो करना ही पड़ेगा…जय राम जी की!