मुख्यपृष्ठग्लैमरशहर में ‘पंचायत’ की गर्मी

शहर में ‘पंचायत’ की गर्मी

गर्मी के मौसम में वैसे भी पसीना निकल रहा है। ऐसे में इस ‘पंचायत’ की गर्मी ने टेंपरेचर को और बढ़ा दिया है। जी हां, पंचायत की गर्मी और वह भी शहरों में। मुंबई से लेकर दुबई और कान फिल्म फेस्टिवल तक ‘पंचायत’ के चर्चे हैं। सुना है कि ‘सुन रहा है ना विनोद’ तो कान फिल्म फेस्टिवल में भी पहुंच गए हैं। बहरहाल, प्राइम वीडियो की यह वेबसीरीज अपने दो सीजन में काफी धूम मचा चुकी है। फुलौरा गांव मानो लोगों के मनो मस्तिष्क में बैठ चुका है और उसमें भी सचिव जी के तो कहने ही क्या। अब सुनने में आया है कि सचिन जी उर्फ जितेंद्र कुमार अपने वैâरेक्टर की तुलना शाहरुख खान के साथ कर रहे हैं। अरे वही स्वदेश वाले शाहरुख खान से। सचिव जी का कहना है कि शाहरुख भी बाहर से गांव में आकर बिना मन के रहते हैं और बाद में वहीं के हो जाते हैं तो मैं भी तो कुछ ऐसा ही हूं पंचायत में। अब शाहरूख से अपनी तुलना करने पर बिग बॉस तो इतना ही कह सकते हैं कि दिल बहलाने का गालिब ख्याल अच्छा है…

अन्य समाचार