मुख्यपृष्ठअपराधभिवंडी में नकली मसाला बेचने आए दो लोगों को पुलिस ने किया...

भिवंडी में नकली मसाला बेचने आए दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सामना संवाददाता / भिवंडी

भिवंडी में नकली एवरेस्ट मसाला बेचने आए दो लोगों को शांतिनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने टेंपो सहित चार लाख 8 हजार का माल जप्त किया है। पुलिस ने बताया कि बरामद नकली मसाला गुजरात के सूरत में तैयार किया जाता था। जिस कंपनी को पुलिस ने सील कर दिया है।जबकि कंपनी मालिक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया। बता दें कि इससे पहले पुलिस ने बड़े पैमाने पर नकली जीरा बरामद किया था। जिसका तार भी गुजरात से जुड़ा हुआ था।

शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड़ को 17 मई को एवरेस्ट कंपनी के सेल्समैन से सूचना मिली कि शहर के जब्बार कंपाउंड इलाके में एक टेम्पो से नकली पैक्ड एवरेस्ट मसाला बिक्री के लिए आ रहा है।उक्त सूचना पर पुलिस ने एक संदिग्ध टेंपो क्रमांक एमएच 03 सीडी 0679 को रोककर जांच की तो उसमें एवरेस्ट चिकन मसाला, एवरेस्ट मटन मसाला और मैगी मसाला का नकली सामान मिला। जिस के बाद पुलिस ने सामान बेचने आए लालताप्रसाद यादव और मोहम्मद सलमान मोहम्मद अफजल प्रधान जोगेश्वरी को हिरासत में ले लिया। जांच करने पर पता चला कि यह नकली उत्पाद गुजरात राज्य के सूरत की एक फैक्ट्री में तैयार किया जाता था और गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित महाराष्ट्र राज्यों में बेचा जाता था, जिसके बाद पुलिस टीम ने उक्त कंपनी पर छापा मार कर उसे सील कर कार्रवाई करते हुए वहां का कच्चा माल, मशीनें और फैक्ट्री जब्त कर ली है। पुलिस ने बताया कि असली एवरेस्ट मसाले के पैकेट पर ई हॉलमार्क होता है लेकिन नकली पैकेट पर ऐसा कोई हॉलमार्क नहीं पाया गया, इसलिए यह आम नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ एक तरह का खिलवाड़ है। सचिन काशीनाथ की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हालांकि शांतिनगर पुलिस द्वारा टेंपो पकड़े जाने के एक सप्ताह बाद इसकी जानकारी प्रेस को दिए जाने से पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आ गई है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड से अपील की है कि खाना खरीदते समय उसकी वास्तविकता सुनिश्चित की जानी चाहिए।

अन्य समाचार