मुख्यपृष्ठसमाचारकुशनगरी में सपा-बसपा के जाल में फंसी मेनका ...भाजपा-सपा में सीधा मुकाबला,...

कुशनगरी में सपा-बसपा के जाल में फंसी मेनका …भाजपा-सपा में सीधा मुकाबला, मतदान आज

विक्रम सिंह/ सुल्तानपुर

रामनगरी अयोध्या के पड़ोस में बसी कुश महाराज की नगरी सुल्तानपुर में शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठें चरण में वोट डाले जाएंगे। देश की सबसे ज्यादा अनुभवी व आठ बार सांसद रह चुकी वरिष्ठ राजनेता मेनका गांधी को भाजपा ने पार्टी को इस सीट पर जीत की हैट्रिक दिलाने की जिम्मेदारी दी है। वे यहां से दूसरी बार मैदान में हैं। उनकी इंडिया गठबंधन के सपा उम्मीदवार राम भुआल निषाद से सीधी लड़ाई है। हालांकि बसपा के उदराज वर्मा इस सीधी जंग को त्रिकोणीय बनाने की भरसक कोशिश में हैं। उधर चुनाव आयोग व स्थानीय प्रशासन ने समस्त तैयारियां पूरी कर ली हैं। पोलिंग स्टेशनों पर पहुंचकर मतदानकर्मियों व सुरक्षाकर्मियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है।

सुल्तानपुर के पांच विधानसभा क्षेत्रों लंभुआ, कादीपुर, सदर, सुल्तानपुर व इसौली में सुल्तानपुर लोकसभा सीट के लिये प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बड़े पैमाने पर सुरक्षाकर्मियों की संवेदनशील और अतिसंवेदनशीलपिंग स्टेशनों पर तैनाती कर दी गई है। अयोध्या मंडल के अम्बेडकरनगर व सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्रों में छठें चरण का मतदान होने के कारण मंडलीय अधिकारियों का सारा ध्यान इन्हीं दोनों केंद्रों पर रहेगा। मतदान की पूर्व संध्या पर डीएम-एसपी ने संवेदनशील बूथों का दौरा करके मौके के हालात को जाना समझा। सुबह सात बजे से वोट का सिलसिला शुरू हो जाएगा , जो शाम पांच बजे तक चलेगा। मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिये बूथों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। कई आदर्श बूथ बनाकर वोटरों की तमाम सुविधाओं का भी ख्याल रखा गया है।

अन्य समाचार

एक हैं हम