मुख्यपृष्ठनए समाचारगाड़ी के नीचे कुत्ता नहीं, जीवित व्यक्ति मारे जा रहे है.. फडणवीस...

गाड़ी के नीचे कुत्ता नहीं, जीवित व्यक्ति मारे जा रहे है.. फडणवीस इस्तीफा दो! …रोहित पवार की मांग

सामना संवाददाता / मुंबई
पुणे कल्याणीनगर दुर्घटना मामले में विरोधी दलों ने उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है। भ्रष्ट पुलिस प्रशासन पर विरोधी दल के नेताओं द्वारा टिप्पणी की जा रही है। राकांपा विधायक रोहित पवार ने कल उप मुखमंत्री से इस्तीफे की मांग की है। ‘गाड़ी के नीचे कुत्ता भी आ जाएगा’ तब भी विरोधी दल इस्तीफा मांगेगा, ऐसा फडणवीस ने कहा था। अब गाड़ी के नीचे जीवित व्यक्ति आकर मर रहे हैं… अब तो फडणवीस इस्तीफा दो, ऐसा रोहित पवार ने ट्विट करके कहा है।
रोहित पवार ने इस संदर्भ में ट्विट करके पुणे की दुर्घटना को लेकर सरकार और गृह विभाग की जमकर खिंचाई की है। देवेंद्र फडणवीस पर उन्होंने जमकर निशाना साधा है। शिवसेना के पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर की हत्या हुई थी। उस समय भी विरोधी दल के नेताओं ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर देवेंद्र फडणवीस से इस्तीफा की मांग की थी। फडणवीस ने उस समय मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि ‘गाड़ी के नीचे कुत्ता भी आ जाएगा को विरोधी दल इस्तीफा मांगेगा’। फडणवीस के उक्त बयान को रोहित पवार ने ट्विट करके याद दिलाया है।
गृहमंत्री महोदय… अब गाड़ी के नीचे कुत्ता नहीं, जीवित व्यक्ति मर रहे हैं, सड़क पर चलने वाला सामान्य व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। इंदापुर के तहसीदार के ऊपर दिन-दहाड़े हमला हो रहा है। अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं, ऐसा रोहित पवार ने अपने ट्विट में कहा है। अपराधियों को पुलिस का डर नहीं रह गया है और पुणे के पालक मंत्री का पता नहीं है। अब कहां है आपका कानून का राज्य? आप हमेशा नैतिकता की दुहाई देते हो।

 

अन्य समाचार