७७वां कांस फिल्म फेस्टिवल २०२४ अब समाप्त होने वाला है। बीते दिन कांस के सर्वोच्च सम्मान ‘पाल्मे डी ओर’ के लिए भारत की ओर से पायल कपाड़िया की फिल्म `ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ की स्क्रीनिंग हुई। जिसमें कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। फिल्म की स्क्रीनिंग जैसे ही खत्म हुई, इसे ८ मिनट का स्टैडिंग ओवेशन मिला। इसके बाद फिल्म की पूरी टीम ने कांस में जमकर डांस किया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि ३० साल बाद इंडियन फिल्ममेकर की कोई फिल्म कांस के सर्वोच्च अवॉर्ड `पाल्मे डी ओर’ के लिए प्रतियोगिता में शामिल है। आज से ३० साल पहले १९९४ में मलयालम फिल्म `स्वाहम’ कांस के `पाल्मे डी ओर’ के लिए रेस शामिल हुई थी। इस साल पायल का मुकाबला जैक्स ऑडियार्ड, योर्गोस लैंथिमोस, डेविड क्रोनेंबर्ग, पॉल श्रेडर और जिया झांगके से है। यह फिल्म पायल की पहली फीचर फिल्म है।