अब नया चाहिए!

कमल हासन की लाडली श्रुति हासन का ब्रेकअप हो चुका है। अब वे अपनी लाइफ में सिंगल हैं और जीवन का आनंद ले रही हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर अपने ब्रेकअप की स्टोरी पोस्ट की है। दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में फैंस के साथ `आस्क मी एनीथिंग’ (एएमए) सेशन रखा था, जिसमें उन्होंने कई सवालों का बेबाकी से जवाब दिया है। इस दौरान एक फैन ने उनके रिश्ते पर सवाल किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे इस तरह के सवालों का जवाब देने में मजा नहीं आता है, लेकिन मैं पूरी तरह से सिंगल हूं और मिंगल होना चाहती हूं। इस समय मैं केवल काम कर रही हूं और अपने जीवन का आनंद ले रही हूं। कुछ समय पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि श्रुति और शांतनु हजारिका का ब्रेकअप हो चुका है। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। अब अगर श्रुति सिंगल हैं तो जाहिर सी बात है उन्हें अब कोई नया चाहिए होगा? है ना…!

अन्य समाचार