– आग में झुलसे अन्य बच्चों को दूसरे अस्पताल में किया शिफ्ट
– दिल्ली सरकार करेगी जांच
रमेश ठाकुर / नई दिल्ली
घोर लापरवाही के चलते हुई एक दर्दनाक घटना ने दिल्ली के 7 बच्चों की जान ले ली। पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार स्तिथ बेबी केयर हॉस्पिटल में भयानक आग लग गई। आग में 7 नवजात बच्चों की झुलसकर मौत हो गई, वहीं झुलसे 5 अन्य बच्चों का इलाज जारी है। घटना ऑक्सीजन सिलिंडर में ब्लास्ट होने से हुई। आग की खबर मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां पहुंच गईं। 12 बच्चों को रेस्क्यू से बचाया गया। उन बच्चों को तुरंत दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। 6 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, एक बच्चे ने सुबह दम तोड़ दिया। बता दें कि शनिवार रात करीब 12 बजे विवेक विहार के सी-54 विवेक विहार में बेबी केयर न्यू बोर्न हॉस्पिटल में अचानक आग लग गई, जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई, देखते ही देखते पूरा अस्पताल आग की चपेट में समा गया। स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया, थोड़ी देर मेंपुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल का मालिक फ़रार हो गया। मालिक नवीन अग्रवाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पड़ोसियों ने सीढ़ी लगाकर बच्चों को निकाला
घटना के वक्त आसपड़ोस के लोगों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया था। फायर विभाग की टीम पहुंचने से पहले स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंच गए थे। पुलिस और फायर विभाग की टीम के साथ स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू करने में मदद की। लोगों ने हॉस्पिटल के फर्स्ट फ्लोर की खिड़की पर एक सीढ़ी लगाकर बच्चों को बचाना शुरू किया। लोग एक-एक कर बच्चों को हॉस्पिटल से बाहर ले कर आए।