सामना संवाददाता / नई दिल्ली
भिवानी के ढिगावा मंडी में जिंदा लोगों को भी मतदाता सूची में मृत दिखाया गया है, यह सच्चाई तब उजागर हुई जब एक मतदाता वोट डालने अपना पहचान पत्र साथ लेकर बूथ पर पहुंचा। वहां तैनात कर्मचारी ने सूची में देखकर उसे कहा कि आप तो मर चुके हैं, आपका वोट वैâसे डाला जा सकता है। यह बात सुनकर व्यक्ति भी सन्न रह गया। उसने सूची देखी तो उसका वोट डिलीट हो चुका था, जबकि उसके हाथ में अपडेट पहचान पत्र भी था। उसे बिना वोट डाले ही वापस भेज दिया। ढिगावा जाटान निवासी धर्मबीर ने बताया कि वह गांव में ही मजदूरी का काम करता है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले उसने अपना मतदाता पहचान पत्र भी अपडेट कराया था। लेकिन सुबह जब वह बूथ नंबर १७० पर पहचान पत्र लेकर पहुंचा तो उसे मतदाता सूची में मृत दर्शाया गया था। उसने कहा कि जिला चुनाव कार्यालय के कर्मचारियों व बीएलओ की लापरवाही की वजह से वह अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाया, जबकि उसके पास अपना वोटर आईडी कार्ड भी था, लेकिन सूची में उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसी तरह मतदाता सूची में कई ऐसे जिंदा लोगों को मृत दर्शाया हुआ है, जो वास्तव में जिंदा और सही सलामत हैं।
नीतिश बाबू, ये क्या बोल डाला नरेंद्र मोदी फिर मुख्यमंत्री बनें!
सामना संवाददता / नई दिल्ली
बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार अपने चुनावी भाषणों में लगातार स्लिप ऑफ टंग के शिकार हो रहे हैं। उनकी आए दिन जुबान फिसल जा रही है। रविवार को एक बार फिर एक चुनावी जनसभा में नीतिश कुमार की जुबान फिसल गई और उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाने की कामना कर दी। रविवार को पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां इलाके में भारतीय जनता पार्टी के नेता और एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार मंच पर भाषण दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने भाषण के बीच लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर ४०० से अधिक सीटों के साथ मुख्यमंत्री बनाने की बात कही। सीएम नीतिश के ऐसा कहने पर एक बार लोग चौंक गए। वहां मौजूद दूसरे नेताओं ने सीएम को इस बारे में याद दिलाया, तो उन्होंने सुधार किया और कहा कि पीएम मोदी तो एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे ही।
बता दें कि इससे पहले भी नीतिश कुमार की जुबान कई बार फिसल चुकी है। इसके पहले १९ मई को वैशाली में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रत्याशी वीणा देवी के समर्थन में भाषण देते हुए कहा था कि हम चाहते हैं बिहार की सभी ४० सीटों पर एनडीए को जीत हासिल हो और हमारा गठबंधन देशभर में ४,००० सीटों पर जीत हासिल करे।