मुख्यपृष्ठखेलखेले भी...लड़े भी...जीते भी तीसरी बार बना बादशाह!!!

खेले भी…लड़े भी…जीते भी तीसरी बार बना बादशाह!!!

केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को ८ रनों से हराया

‘कोरबो, लोड़बो और जीतबो’ कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने इस नारे को सही साबित कर दिखाया है। आईपीएल २०२४ के फाइनल में कोलकाता की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया भी, वो लड़ी भी और अंत में उसने खिताबी जंग जीत भी ली। इस तरह बॉलीवुड के बादशाह यानी किंग खान शाहरुख की आईपीएल टीम केकेआर तीसरी बार `बादशाह’ बन गई। चेन्नई में खेले गए फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को ८ विकेट से हरा दिया। शाहरुख खान की टीम ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता और पूरे १० साल बाद ये टीम चैंपियन बनी। बता दें कि कोलकाता ने २०१४ में आखिरी बार आईपीएल जीता था। उस वक्त कप्तान गौतम गंभीर थे और इस सीजन ये खिलाड़ी टीम का

मेंटॉर है और उनकी गाइडंस में ये टीम

केकेआर ने फाइनल मुकाबला एकतरफा अंदाज में जीता। चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और पैट कमिंस का ये पैâसला टीम को उल्टा पड़ गया। हैदराबाद की पारी पहले ओवर में ही लड़खड़ा गई। केकेआर के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अभिषेक शर्मा को सिर्फ २ रन पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद अगले ओवर में वैभव अरोड़ा ने ट्रेविस हेड को खाता भी नहीं खोलने दिया।

१० साल बाद जीता खिताब

कोलकाता नाइट राइडर्स इससे पहले साल २०१२ और २०१४ में आईपीएल चैंपियन बनी थी। केकेआर ने २०१२ में चेन्नई सुपर किंग्स को ५ विकेट और २०१४ में पंजाब किंग्स को ३ विकेट से हराकर आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाया था। २०१४ के बाद केकेआर २०२१ में फाइनल में पहुंची, लेकिन वहां उसे सीएसके के हाथों खिताबी भिड़ंत में २७ रन से हार मिली थी। अब आखिरकार २०१४ के १० साल बाद तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी उठाने में सफलता पाई है।

अन्य समाचार