मुख्यपृष्ठग्लैमरमहाकाल से क्या मांगा?

महाकाल से क्या मांगा?

महाकालेश्वर मंदिर में पिछले ५ दिनों से लगातार फिल्म कलाकार और सिंगर भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आ रहे हैं। पहलवान साक्षी मलिक भी भगवान महाकाल के दर्शन के लिए अपने पति के साथ आई थीं। इसके पहले फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेई अपनी फिल्म की कामना को लेकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने आए थे। फिल्मी कलाकार तो अपनी फिल्म के हिट करने की मन्नत मांगने आते हैं तो कई श्रद्धा वश बाबा के दरबार में माथा टेकने आते हैं। इसी कड़ी में मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन और उनकी लाडली राशा टंडन ने भी शनिवार को बाबा के दर्शन किए। सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रवीना अपनी बेटी के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेती हुई नजर आ रही हैं। इसके बाद उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर मंत्र का उच्चारण भी किया और नंदी जी के कानों में मनोकामना भी कही। पिछले साल भी एक्ट्रेस बाबा के दर्शन करने आई थीं। अब ऐसे में ये सवाल उठता है कि आखिर हर बार एक्ट्रेस महाकाल से क्या मांगती हैं?

अन्य समाचार