सामना संवाददाता / भायंदर
पिछले 27 वर्षों से शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत अवर लेडी ऑफ वेलंकनी हाईस्कूल का एसएससी का इस वर्ष का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड ने आज परिणाम घोषित किए हैं।
स्कूल की अध्यक्षा निर्मला माखीजा ने बताया कि प्रथम अलीफिया कांचवाला 91.20%, जया मिश्रा 89.60% द्वितीय तथा 86.80% के साथ तृतीय स्थान पर रही हैं। कुल 74 विद्धार्थी परीक्षा में बैठे थे। अलीफिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल के टीचर्स व माता-पिता को दिया है।