मुख्यपृष्ठखेलफिर चूकी सिंधु

फिर चूकी सिंधु

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु का सपना एक बार फिर टूट गया और इसी के साथ ही उनके फैंस फिर निराश हो गए। दरअसल, सिंधु को मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। सिंधु निर्णायक गेम में ११-३ से आगे चल रही थीं। उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन अंतत: उन्हें चीन की २४ साल की युवा शटली वांग झी यी से हार का सामना करना पड़ा। सिंधु इसके साथ ही लगभग दो साल में अपना पहला खिताब चूक गर्इं। पूर्व विश्व चैंपियन इस खेल में काफी आक्रामक थीं। उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वांग झी यी की शानदार वापसी के आगे वह मात खा गईं। बता दें कि दोनों शटलर्स के बीच ५६ शॉट की शानदार रैली देखने को मिली, लेकिन छोर बदलने के बाद वांग झी लगातार आक्रामक होती चली गर्इं। उन्होंने पहला अंक प्राप्त किया। फिर एक के बाद एक शानदार खेल दिखाना शुरू कर दिया। जिससे मुकाबले का रुख ही बदल गया। वांग झी इसके बाद अंतर को कम करती गर्इं। उन्होंने लगातार पांच अंक हासिल किए। फिर स्कोर १३-१३ से बराबर कर दिया। आपको बता दें कि पूर्व विश्व चैंपियन और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु पहले ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। अब पीवी सिंधु से पेरिस ओलंपिक्स में पदक की उम्मीद की जा रही है।

अन्य समाचार