चुनाव में हार नजदीक आते देख पीएम, एचएम और यूपी के सीएम ने तेज किए शिगूफे
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार सभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलग-अलग भड़काऊ बयानों से जनता में भ्रम की स्थिति बन गई है। इन नेताओं के बयान सिर्फ भड़काऊ ही नहीं, काफी विवादास्पद भी रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का मंगलसूत्र से शुरू हुआ बयान मुजरा तक पहुंच गया। मोदी यहीं नहीं रुकते हैं, वे आगे ‘वोट जिहाद’ तक पहुंच जाते हैं। मोदी ने अरविंद केजरीवाल की पत्नी पर कटाक्ष करते हुए ‘आका की पत्नी’ तक कह डाला। भाषण के दौरान भैंस का भी जिक्र किया, वहीं अमित शाह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहते हैं, ‘राहुल बाबा बैंकॉक जानेवाले हैं।’
‘पगड़ी पहनने से कोई सिख नहीं बनता है। चांदी का चम्मच लेकर पैदा होनेवाले राहुल व अखिलेश जनता का दुख क्या समझेंगे। अमित शाह यह भी कहते हैं कि जानेवाली है खड़गे की नौकरी।’ अब बात करें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की तो वे कभी माफिया को मिट्टी में मिला दिया तो कभी बुलडोजर की धमकी देते हैं। सबसे विवादास्पद बयान में वे कहते हैं, ‘इंडिया गठबंधन शरिया कानून लागू कर बेटियों को घरों में वैâद करना चाहता है।’ तीन तलाक की कुप्रथा फिर शुरू नहीं होने देंगे।