मुख्यपृष्ठनए समाचारराहुल गांधी का विश्वास हिंदुस्थान में आ रहा है 'इंडिया' का तूफान!

राहुल गांधी का विश्वास हिंदुस्थान में आ रहा है ‘इंडिया’ का तूफान!

४ जून के बाद मोदी से सवाल करेगी ईडी

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण अभी बाकी है। भाजपा भले ही यह दावा कर ले कि इस बार उनके हिस्से ४०० से अधिक सीटें आएंगी लेकिन मतदाता अब देश में बदलाव चाहते हैं। केंद्र की भाजपा सरकार में आमजनों की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। यही वजह है कि देश में `इंडिया’ की लहर दिखाई दे रही है। सोमवार को `इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को बिहार दौरे पर रहे। उन्होंने तीन जनसभाओं में भाग लिया, जिसकी शुरुआत पटनासाहिब लोकसभा क्षेत्र के बख्तियारपुर से की। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने यह बड़ा दावा कर दिया कि नरेंद्र मोदी अगली बार पीएम नहीं बन रहे क्योंकि उत्तर प्रदेश और बिहार में `इंडिया’ गठबंधन का तूफान आ रहा है।

अन्य समाचार