क्रिकेट में गबरू गब्बर की टीआरपी इन दिनों थोड़ी कमजोर चल रही है। मगर उनकी मूंछों पर ताव देने की अदा ने तो उनके फैंस की लंबी-चौड़ी लाइन लगा रखी है। कैच लेने के बाद जब शिखर धवन अपनी जांघों पर ताल ठोकते हैं तो स्टेडियम दीवानों के शोर से गूंज उठता है। बहरहाल, अब बिग बॉस को पता चला है कि ‘बिग बॉस ओटीटी ३’ में बतौर प्रतियोगी शिखर धवन की एंट्री होनेवाली है। हालांकि, इस बारे में न तो निर्माता की ओर से कोई पुष्टि हुई और न ही गब्बर ने अपना मुंह खोला है मगर चर्चा है तो है। इन दिनों जिस तरह से शिखर धवन के फेमिली मैटर को मीडिया में उछाला जा रहा है, उससे भी इस बात को बल मिलता है क्योंकि जब भी ऐसे किसी प्रतियोगी की एंट्री होनेवाली होती है तो उसकी भूमिका बनने लगती है। बिग बॉस के घर में वैसे भी तो एक्टिंग ही करनी होती है और गब्बर में वह प्रतिभा मैदान पर भी दिखती है। तो देखना है गब्बर इस नई भूमिका में कितना रंग जमा पाते हैं।