यूपी पुलिस की बात ही निराली है। एक तरफ बुलंदशहर के एक पुलिसकर्मी ने
मानवता की मिशाल पेश की तो वहीं अंडरवियर में दारोगा जी का मामला सामने आया है। आप सोच रहे होंगे कि दारोगा जी थाने में रहते हैं तो ये अंडरवियर का क्या मामला है? दरअसल, सोशल मीडिया में उन्नाव के एक दारोगा जी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक पुलिस चौकी परिसर में धार्मिक कार्यक्रम चल रहा है। महिलाओं की काफी भीड़ थी। मिली जानकारी के मुताबिक, अचलगंज थाना क्षेत्र की चौकी कोलुहा गाढ़ा में तैनात उप निरीक्षक राम निवास यादव इस चौकी के प्रभारी भी हैं। चौकी परिसर में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया और कलश यात्रा निकलनी थी। यात्रा में भाग लेने के लिए सैकड़ों महिलाएं बैठी थीं। उसी समय किसी ने वीडियो को बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसमें देखा जा सकता है कि चौकी प्रभारी बरामदे में कुर्सी पर बैठे थे और मोबाइल पर खेल रहे थे। जिस वक्त दारोगा जी केवल अंडरवियर पहनकर बैठे थे तो उनकी तरफ देखकर महिलाओं ने मुंह फेर लिया।