मुख्यपृष्ठनए समाचारदो चेन स्नैचर को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो चेन स्नैचर को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार

-बाइक सहित सोने की चेन बरामद

सामना संवाददाता / कल्याण

मॉर्निंग वॉक करने जा रही बृद्ध महिला के गले से सोने का चेन खींचकर फरार होने वाले दो बाइक सवार युवकों को कोलसेवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से सोने की चेन और स्नैचिंग के दौरान उपयोग में आने वाली बाइक भी बरामद कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार, कल्याण-पूर्व, काटेमनेवाली, मानवता हॉस्पिटल, राजाराम नगर की रहने वाली 65 वर्षीया बृद्ध महिला बुधवार सुबह साढ़े छह बजे के करीब मॉर्निंग वॉक करने घर से निकली ही थी कि दो बाइक सवार युवक उनके पास गए और उनके गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो गए।
इस बात की शिकायत बृद्ध महिला ने कोलसेवाड़ी पुलिस थाने में दर्ज कराई। कोलसेवाड़ी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्र में लगे सीसी टीवी के आधार पर टिटवाला के कुंभारली रोड के बनेली गांव के रहने वाले फैजान अख्तर अंसारी उर्फ फैजल और चेतन सुरेश वाघ को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने की चेन और चेन स्नैचिंग में इस्तमाल हुई बाइक भी बरामद कर ली है। कोलसेवाड़ी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कदम ने बताया कि दोनों स्नैचरों से पुलिस यह जानने में जुटी है कि इनके ऊपर पहले से और भी क्या मामले दर्ज हैं।

अन्य समाचार

स्याही