पूरनपुर, पीलीभीत। भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते उल्टी, दस्त से लोग परेशान हो रहे हैं। इससे लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए नेकी की दीवार संस्था द्वारा ओआरएस के पैकेट साथ पानी की बोतल का वितरण किया गया है। नेकी की दीवार सामाजिक संस्था द्वारा निर्वाचित अनुश्री भारद्वाज ने शुक्रवार को ओआरएस अभियान में अपने भागीदारी देते हुए पीलीभीत रेलवे स्टेशन व बस स्टॉप पर राहगीरों को गर्मी में राहत देने के लिए पानी की बोतल व ओआरएस का वितरण किया गया।
यह कार्यक्रम कई दिनों तक चलेगा। राहगीरों ने पानी ओआरएस पीकर गर्मी से अपना गला तर किया। संस्था के प्रदेश प्रभारी गुरमेल सिंह ने बताया कि गर्मी से डिहाईड्रेशन की समस्या उत्पन्न होती है। जिससे उल्टी व दस्त की संभावना बनी रहती है। इससे निजात पाने के लिए डॉक्टर ओआरएस लेने की सलाह देते हैं। संस्था की तरफ से लोगों को
राहत दिलाने के उद्देश्य से मुहिम चालू की गई है। इसके तहत पीलीभीत रेलवे स्टेशन व बस स्टॉप पर राहगीरो को पानी की वोतल व ओआरएस के पैकट वितरित किए गया।
नेकी की दीवार सामाजिक संस्था एक भारतीय स्वदेशी संस्था है जो लोगों के दर्द को समझ कर धरातल पर काम कर रही है।आए दिन हो रही मुसीबत का सामना करने वाले लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। गर्मी से डिहाईड्रेशन की समस्या उत्पन्न होती है। जिससे उल्टी वह दस्त की संभावना बनी रहती है। इससे निजात पाने के लिए डॉक्टर ऑर्स लेने की सलाह देते हैं। जमीनी धरातल पर हमेशा नेकी की दीवार इस तरीके की महिम को आगे बढ़ती है जो संस्था को अलग बनाती है संस्था ने लोगों के राहत के लिए ओआरएस वितरण करना शुरू किया है जो अलग-अलग शहरों में जिलों में पांच हजार पाउच का टारगेट रखा गया है। या गरीब वह कामकाजी लोगों को वितरित कर उनको इसे लेने की सलाह दी जा रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश प्रभारी गुरमेल सिंह, कपिल भसीन कीवी धमीजा, नीति चावला की महत्वपूण भूमिका है।