सामना संवाददाता / मुंबई
कैस्ट्रॉल पावर1 ने वायकॉम18 के साथ मिलकर कोयंबटूर में प्रतिष्ठित कारी मोटर स्पीडवे रेसट्रैक पर कैस्ट्रॉल पावर1 द्वारा प्रस्तुत इंडिया’ज अल्टीमेट मोटोस्टार के ग्रैंड फिनाले के साथ भारत के शीर्ष मोटरसाइक्लिंग टैलेंट की रोमांचक खोज को पूरा कर लिया है। इस आयोजन का प्रसारण एमटीवी पर किया जाएगा। इस उत्साहजनक इवेंट में देश के बेहतरीन राइडर्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, जिसमें हैदराबाद के पिल्लारीसेट्टी साई रहील, बंगलुरु के जगदीश नागराज और चेन्नई की पद्मिनी मोहन नायर सूर्य को इंडिया के अल्टीमेट मोटोस्टार का ताज पहनाया गया। इन तीनों विजेताओं को यूरोप में प्रतिष्ठित कैस्ट्रॉल होंडा एलसीआर मोटोजीपी™ टीम की रेसिंग सुविधा में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करने का शानदार अवसर मिलेगा। बाइक के शौकीन करण कुंद्रा द्वारा होस्ट किए गए इंडिया’ज अल्टीमेट मोटोस्टार के ऑडिशन, सेलेक्शन, प्रशिक्षण और फाइनल रेस के रोमांचक सफर को दिखाने वाला एक घंटे का विशेष एपिसोड 1 जून 2024 को रात 8.30 बजे एमटीवी पर प्रसारित होगा। इस शो की तीन एपिसोड वाली सीरीज उसी दिन जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं। दिसंबर 2023 में शुरू की गई, कैस्ट्रॉल पावर1 और वायकॉम18 की इस रोमांचक पहल का उद्देश्य देश के सबसे होनहार मोटरसाइकिल रेसर्स को खोजकर उन्हें प्रोत्साहित करना था।