मुख्यपृष्ठग्लैमरकुर्सी मंगा रे...

कुर्सी मंगा रे…

विवादित शो ‘बिग बॉस’ के हर सीजन का जहां फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं, वहीं अब दर्शकों की ख्वाहिश को पूरा करते हुए मेकर्स ने ‘बिग बॉस ओटीटी ३’ का नया प्रोमो जियो सिनेमा इंस्टाग्राम हैंडल पर रिलीज कर दिया है। प्रोमो ने नए होस्ट की झलक दिखाई गई है। पहले और दूसरे सीजन को होस्ट करने के बाद सलमान खान अब तीसरे सीजन का हिस्सा नहीं हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी ३’ को सलमान की जगह अनिल कपूर होस्ट करेंगे। प्रोमो में भले ही अनिल कपूर का चेहरा नहीं दिखाया गया, लेकिन उनके अंदाज और आवाज से साफ है कि नए होस्ट अनिल कपूर ही हैं। प्रोमो को देखने के बाद फैंस का कहना है कि सलमान से अच्छा होस्ट कोई नहीं हो सकता, वहीं अनिल कपूर के फैंस का कहना है कि अनिल एकदम झक्कास होस्ट साबित होंगे। प्रोमो में अनिल कपूर कहते भी हैं, ‘कुर्सी मंगा रे। ऐ बहुत हो गया रे झक्कास। करते हैं ना कुछ खास।’

अन्य समाचार