मुख्यपृष्ठखबरेंराहें हुईं जुदा

राहें हुईं जुदा

बॉलीवुड के स्टाइलिश कपल्स में से एक अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा को पैंâस जहां बेहद पसंद करते हैं, वहीं एक लंबे अर्से से रिश्ते में रहने के बाद एक बार फिर दोनों की राहें अब जुदा हो गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, अर्जुन और मलाइका ने आपसी सहमति से अलग होने का पैâसला कर लिया है। दोनों के ब्रेकअप की खबरों के बीच मलाइका का एक पोस्ट काफी चर्चा में है। पोस्ट में मलाइका ने लिखा, ‘इस धरती पर सबसे बड़ा खजाना वो लोग हैं, जो हमें प्यार करते हैं, सपोर्ट करते हैं। उन्हें न तो खरीदा जा सकता है और न ही रिप्लेस किया जा सकता है और हम सबके पास ऐसे बहुत कम लोग हैं।’ रिपोर्ट के मुताबिक, कहा जा रहा है कि दोनों के बीच काफी खास रिश्ता था और दोनों एक-दूसरे के दिलों में खास जगह बनाए रखेंगे। साथ ही ये भी कहा गया है कि अलग होने को लेकर दोनों ने चुप्पी बनाए रखने का भी पैâसला लिया है और दोनों अपने रिश्ते को लेकर किसी को भी इसे खींचने की इजाजत नहीं देंगे, वहीं ये भी कहा गया है कि रिश्ता खत्म होने का मतलब यह नहीं कि उनके बीच मनमुटाव है। साथ ही ये भी कहा गया है कि उन्होंने अपने रिश्ते को काफी रिस्पेक्ट दी है और अलग होने के बाद भी ये सम्मान एक-दूसरे के लिए बना रहेगा। इसी के साथ वे उम्मीद करते हैं कि लोग इस इमोशनल टाइम में उन्हें स्पेस दें।

अन्य समाचार