पुनर्विकास को लेकर अडानी पर बरसी वर्षा गायकवाड
सामना संवाददाता / मुंबई
एशिया के सबसे बड़े स्लम इलाके धारावी के पुनर्विकास को लेकर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड ने अडानी समूह पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने हक के घरों के लिए और अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए लड़ रहे धारावीकरों की एकजुटता से बौखलाई ‘मोदानी एंड कंपनी’ इस एकता को तोड़ने के लिए आए दिन नए-नए दांव खेल रही है।
‘क्रिकेट टूर्नामेंट से बहकाया जा रहा है’
पूर्व मंत्री वर्षा गायकवाड ने आरोप लगाया है कि सिर्फ और सिर्फ धारावीकरों की एकता को तोड़ने के लिए, अदानी-प्रणीत डीआरपीपीएल ने सेक्टर निहाय क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का ऐलान किया है, जिसको उन्होंने ‘धारावी प्रीमियर लीग’ का नाम दिया है। जिस सेक्टर-१ में इनके सर्वेक्षण को लेकर कुछ दिन पहले जमकर विरोध हुआ, उसी सेक्टर के लिए टूर्नामेंट का पहला चरण शुक्रवार शाम से खेला जा रहा है। प्रतियोगी टीमों को और दर्शकों को बड़े पैमाने पर नकद पुरस्कार मिलेंगे। ऐसा डीआरपीपीएल द्वारा बताया जा रहा है।
‘धारावीकरों का किया गया अपमान’
उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के नाम पर इनके असल खेल को समझिए। इस टूर्नामेंट के प्रचार के लिए इन्होंने जो मैसेज व्हाट्सप्प पर घुमाया है, उसमें हमारी धारावी को ‘अनौपचारिक बस्ती’ बताकर संबोधित किया गया है। जिस धारावी को धारावीकरों ने अपनी ईमानदारी, मेहनत और एकजुटता से बनाया है, उसका ये अपमान है, ऐसा मैं मानती हूं।
‘धारावी में ही मिले घर’
धारावी इंडिया का स्किल कैपिटल है, इसे यहां के लोगों ने बनाया है, यहां के लोग ही इस जमीन के मालिक हैं। धारावीकरों को उनके हक का विकास चाहिए। हमें ‘मोदानी विकास मॉडल’ मंजूर नहीं है। प्रत्येक धारावीकर का पुनर्वसन धारावी में ही होना चाहिए, वो भी उनके ही सेक्टर में। हम एक भी धारावीकर को विस्थापित होने नहीं देंगे।
सरकार के मालिक हैं अडानी
धारावी बचाओ आंदोलन के संजय भालेराव ने कहा कि यह आयोजन नियमों का खुला उल्लंघन है और पैसे की बर्बादी है, जो धारावी के लोगों के उत्थान के लिए है। श्रीनिवास अडानी का नौकर है। वह उनके सभी आदेशों का पालन करेगा। अभी अडानी सरकार के मालिक हैं। इसलिए वे नियमों को जैसे चाहते हैं, वैसे मोड़ सकते हैं।