राहुल गांधी ने जताया विश्वास
वीडियो मैसेज के जरिए दिया संदेश
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
लोकसभा के अंतिम चरण का मतदान आज होगा। इस चुनाव से एक दिन पहले राजनेता ऑनलाइन वीडियो मैसेज के जरिए अपना संदेश जनता तक पहुंचा रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी का भी एक वीडियो मैसेज सामने आया है जिसमें वह ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अब थम चुका है। एक जून को सातवें और अंतिम चरण का मतदान किया जाना है। ऐसे में अब राजनीतिक दल और राजनेता ट्वीट या फिर वीडियो मैसेज के जरिए अपनी बात रख रहे हैं। फिलहाल, राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कह रहे हैं कि जिस तरह से इस बार जनता ने अपना प्यार दिया है मुझे विश्वास है कि इस बार इंडिया ब्लॉक ही सरकार बनाएगा। वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
संविधान को बचाने के लिए हैं ये चुनाव
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव प्रचार में पार्टी के सभी नेता पूरे दमखम के साथ चुनाव के इस महासंग्राम के दौरान गर्मी के बावजूद डटकर खड़े रहे। इसके लिए मैं सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि ये इलेक्शन देश के संविधान को बचाने का है, देश को बचाने का है। ऐसे में आपका सहयोग बहुत जरूरी है।
एजेंडों को ध्यान में रखना जरूरी
राहुल गांधी ने कहा कि बहुत सारी योजना और एजेंडे लेकर हम प्रचार के दौरान आपके सामने आए। ऐसे में कार्यकर्ताओं से कहना है कि उन एजेंडों को जरूर ध्यान में रखें। पार्टी की नीतियों को ध्यान में रखें।
पोलिंग बूथ पर रहें सतर्क
राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा कि वे चार तारीख को मतगणना के दिन पोलिंग बूथ पर लास्ट मिनट तक, लास्ट क्षण तक अपनी नजरें गड़ाए रखें।