मुख्यपृष्ठनए समाचारपूरन व पॉवेल ने कंगारुओं को पीटा!

पूरन व पॉवेल ने कंगारुओं को पीटा!

टी-२० विश्वकप के अभ्यास मैच खेले जा रहे है। इसमें कल ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला गया। इस अभ्यास मैच में पूरन और पॉवेल ने कंगारुओं को खूब पीटा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने २० ओवरों में २५७ रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल २२२ रन ही बना सकी और ३५ रनों से मुकाबला हार गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों से खूब रन बरसे। कप्तान पॉवेल ने २५ गेंदों में ५२ रनों की पारी खेला, वहीं निकोलस पूरन ने तो मात्र २५ गेंदों में ही ८ छक्के और ५ चौके की मदद से ७५ रनों की पारी खेली। इसके आलावा रदरफोर्ड ने भी १८ गेंदों पर ही ४७ रनों की पारी खेली, जिसके दम पर टीम २५७ रनों के विशालकाय स्कोर तक पहुंच सकी। रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के तरफ से जोश इंगलिस और नाथन एलिस ने शानदार पारी खेली। इंगलिस ने ३० गेंदों पर ५५ रनों की पारी खेली, वहीं तेज गेंदबाज एलिस ने भी २२ गेंदों पर ३९ रनों की पारी खेली थी। इनके बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया की टीम २२२ रनों तक पहुंच सकी।

अन्य समाचार