सामना संवाददाता / नई दिल्ली
मतगणना के दौरान कर सकते हैं धांधली
अखिलेश यादव ने समर्थकों के लिए जारी किया संदेश
उन्होंने कहा, ‘दरअसल ये अपील हम इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि भाजपावालों ने ये योजना बनाई है कि कल शाम को चुनाव खत्म होते ही वो अपनी ‘मीडिया मंडली’ से विभिन्न चैनलों पर ये कहलवाना शुरू करेंगे कि भाजपा को लगभग ३०० सीटों के आस-पास बढ़त मिली हुई है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने समर्थकों से कहा, ‘झूठ फैलाकर भाजपा वाले आप सबका मनोबल गिराना चाहते हैं, जिससे आपका उत्साह कम हो जाए और आप लोग मतगणना के दिन सावधान और सक्रिय न रहें, जिसका फायदा उठाते हुए भाजपा कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से मतगणना में धांधली कर सके।’ लोकसभा चुनाव में शनिवार को सातवें और आखिरी चरण का मतदान है। इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों के लिए एक संदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने खासकर समर्थकों को सतर्क रहने के लिए कहा है।
अखिलेश ने कहा कि कल शाम वोटिंग होते ही भाजपा लगभग ३०० सीटों के आस-पास बढ़त मिलने की बात कहना शुरू कर देगी। शनिवार को आखिरी चरण में वाराणसी, गाजीपुर समेत १३ सीटों पर मतदान होना है। अब तक ६३ सीटों पर वोटिंग हो गई है। ४ जून को चुनाव के नतीजे आएंगे। ऐसा झूठ पैâलाकर भाजपा वाले आप सबका मनोबल गिराना चाहते हैं, जिससे आपका उत्साह कम हो जाए और आप लोग मतगणना के दिन सावधान और सक्रिय न रहें, जिसका फायदा उठाते हुए भाजपा कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से मतगणना में धांधली कर सके।’ ‘ध्यान रहे जो भाजपाई चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव में कोर्ट द्वारा लगवाए गए वैâमरों के सामने धांधली करने का बेशर्म दुस्साहस कर सकते हैं, वो चुनाव जीतने के लिए कोई भी घपला-घोटाला करने के लिए उतारू हो सकते हैं, इसीलिए ये सजगता जरूरी है। इसीलिए आप लोगों से ये विशेष अपील है कि आप लोग किसी भी भाजपाई ‘एक्जिट पोल’ के बहकावे में न आएं और अपना आत्मविश्वास बनाए रखते हुए डटे रहें और जीत के अपने मूल-मंत्र ‘मतदान भी सावधान भी’ को याद रखते हुए, जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही संविधान, लोकतंत्र और देश की जनता की जीत का उत्सव मनाएं।’