मुख्यपृष्ठनए समाचारआसान होगी ब्रेन ट्यूमर की जटिल सर्जरी ...हिंदुस्थान पहुंचा पहला अत्याधुनिक उपकरण

आसान होगी ब्रेन ट्यूमर की जटिल सर्जरी …हिंदुस्थान पहुंचा पहला अत्याधुनिक उपकरण

टाटा अस्पताल में उपलब्ध हुई सुविधा
सर्जरी की लागत भी हो जाएगी कम
सामना संवाददाता / मुंबई
हिंदुस्थान में अब तक ब्रेन ट्यूमर की जटिल सर्जरी करने में चिकित्सकों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी। इस तरह की सर्जरी की प्रक्रिया को पूरा करने में कई घंटों का समय लगता था। हालांकि, अब इस तरह की सर्जरी सरल होने जा रही है, क्योंकि इस प्रक्रिया में इस्तेमाल होनेवाला सबसे अत्याधुनिक उपकरण हिंदुस्थान में पहली बार पहुंचा है, जो टाटा मेमोरियल अस्पताल में उपलब्ध हो चुका है। अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि इस उपकरण की मदद से होनेवाली सर्जरी की लागत भी बहुत कम हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पुरानी तकनीक में सर्जरी मरीज को बेहोश कर किया जाता है। इससे मरीज के ब्रेन की स्वस्थ कोशिकाएं क्षतिग्रस्त होने का पता नहीं चलता। ऐसे ऑपरेशन में हर दो में से एक मरीज लकवाग्रस्त हो जाते थे। पिछले कुछ सालों में हिंदुस्थान में ब्रेन ट्यूमर सर्जरी को लेकर कई तरह की तकनीकों का इजात हुआ है। इसी में अब जटिल ब्रेन ट्यूमर सर्जरी को और आसान बनाने के लिए हिंदुस्थान के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और अत्याधुनिक इंट्राऑपरेटिव अल्ट्रासाउंड मशीन जुड़ गई है। यह मशीन हाल में मुंबई के परेल स्थित टाटा मेमोरियल अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग ने खरीदा है।
सुरक्षित और सटीक रूप से हटाता है ट्यूमर
इंट्राऑपरेटिव इमेजिंग आंतरिक ब्रेन ट्यूमर को सुरक्षित और सटीक रूप से हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके साथ ही आईयूएस मशीन न्यूरो सर्जनों को ट्यूमर के अवशेषों को ठीक से ट्रैक करने और सटीक सर्जरी जैसी ब्रेन मैपिंग तकनीकों के साथ संयुक्त करने में मदद करती है। यहां तक कि यह मशीन महत्वपूर्ण कामकाजी मस्तिष्क क्षेत्रों के पास से भी उन्हें हटा देती है। आईयूएस से सर्जरी करने पर लागत कम आती है। यह उचित प्रशिक्षण के साथ न्यूरोसर्जन के शस्त्र सज्जा में एक महत्वपूर्ण सहायक बन सकता है।
मशीन हुई स्थापित
विभाग द्वारा अधिग्रहित की गई इस मशीन को स्थापित कर दिया गया है। इस प्रणाली का अनावरण कल टाटा मेमोरियल अस्पताल में उपनिदेशक डॉ. शैलेश श्रीखंडे, न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. अलीअसगर मोईयादी और प्रबंध निदेशक चैतन्य सरवाटे, विप्रो जीई हेल्थकेयर दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक समेत कर्मियों के साथ किया गया। डॉ. मोईयादी ने कहा कि यह उन्नत उपकरण बड़ी संख्या में ब्रेन ट्यूमर के रोगियों के लिए मददगार साबित हो सकता है।

अन्य समाचार

स्याही