दिल का दर्द है भई… इतने जल्दी तो कम नहीं होगा। भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भले ही पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक से खुला ले चुकी हैं और अपने बेटे के साथ खुशहाल भरी जिंदगी बिता रही हैं, लेकिन उनके दिल का दर्द अभी भी कम नहीं हुआ है। समय-समय पर वे अपने इमोशंस व्âो सोशल मीडिया के माध्यम से बयां करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ग्रे शर्ट और ब्लैक लोअर में नजर आ रही हैं। पहली फोटो में वह किसी ख्यालों में गुम देखी जा सकती हैं, जबकि दूसरी फोटो में वह मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं। पोस्ट पर लिखे उनके वैâप्शन से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि तलाक के बाद जिंदगी में आगे बढ़ पाना उनके लिए कितना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने वैâप्शन में लिखा है, `चाहे कुछ भी हो जाए, आपको हमेशा सबके सामने जाना होगा।’ हालांकि, सानिया अपनी जिंदगी में धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं, लेकिन क्या करें दिल तो दिल है और ये तो जल्दी मानता भी नहीं है…!