अभिनेता इमरान खान काफी वक्त से बॉलीवुड से गायब हैं। उनकी फिल्मों की भी कोई खबर नहीं है और न ही कहीं और एक्टिंग की दुकान ही चल रही है। बोले तो बाबू बॉलीवुड में बेरोजगार हैं। मगर इसके बावजूद इमरान के पास लगता है पैसों की कोई कमी नहीं है। इमरान बेरोजगार हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने ऐसा काम किया है कि अब लोग कह रहे हैं कि यह बेरोजगार तो खजाने के ऊपर बैठा है। असल में इमरान ने पहाड़ी के ऊपर एक बंगला बनवाया है और इस शानदार बंगले की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी है। इमरान ने लिखा कि उन्होंने खुद इसकी डिजाइन तैयार की है। अब इसके बाद लोग शुरू हो गए। लोगों का यही कहना था कि अरे भाई तुम्हारे पास काम धाम तो है नहीं, न कोई आमदनी का जरिया दिखता है ऐसे में इस बंगले को बनाने का पैसा कहां से आया? अब जनाब सफाई देते फिर रहे हैं कि उन्होंने फला काम किया था, ऐसा किया था, वैसा किया था वगैरह। अब आप समझे लोग कितने एक्टिव और समझदार हो गए हैं। वैसे इस बेरोजगार बाबू के पास इतना माल कहां से आ रहा है, यह वाकई रहस्यमयी बात है न? पर आप निश्चिंत रहिए, बिग बॉस जल्द ही इसका पता लगा लेंगे।