मुख्यपृष्ठनए समाचारप्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे हैं महाविकास आघाड़ी के प्रत्याशी! ‘रुद्रा’ रिसर्च एजेंसी...

प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे हैं महाविकास आघाड़ी के प्रत्याशी! ‘रुद्रा’ रिसर्च एजेंसी के सर्वे ने लगाई मुहर

सामना संवाददाता / मुंबई

मुंबई में एक सीट को छोड़कर बाकी की ५ सीटों पर महाविकास आघाड़ी के प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वियों से बहुत आगे नजर आ रहे हैं। ‘रुद्रा’ की सर्वेक्षण रिपोर्ट में महाविकास आघाड़ी का मुंबई में डंका बजता हुआ दिखाई दे रहा है। विस्तृत रिपोर्ट में महाविकास आघाड़ी को ५ सीटें साफ तौर पर मिलती हुई नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं भारी लीड के साथ महाविकास आघाड़ी के प्रत्याशी जीत रहे हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव की शुरुआत में महाराष्ट्र में कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन तीसरे चरण में ही भाजपा और उसके सहयोगी घाती गुटों के हौसले पस्त होने लगे थे। राज्य में महायुति पर महाविकास आघाड़ी भारी पड़ी है। मुंबई की ६ सीटों को लेकर ‘रुद्रा’ की ओर से जारी सर्वेक्षण रिपोर्ट में महाविकास आघाड़ी को साफ तौर पर बढ़त दिखाई गई है। बता दें कि ‘रुद्रा’ पहली संस्था है, जिसने मुंबई की छह सीटों पर विस्तृत रिपोर्ट पेश की है।

दक्षिण मुंबई सीट पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के प्रत्याशी अरविंद सावंत को ५१ प्रतिशत वोट शेयर के साथ लगातार तीसरी बार जीत मिलने की उम्मीद जताई गई है। उनके प्रतिद्वंद्वी शिंदे गुट की यामिनी जाधव को ४३ प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। दक्षिण-मध्य मुंबई सीट पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अनिल देसाई को ४७ प्रतिशत वोट शेयर के साथ जीत मिलने का अनुमान है, जबकि प्रतिद्वंद्वी शिंदे गुट के राहुल शेवाले को ४४ प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है। इसी तरह उत्तर-पश्चिम मुंबई सीट पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अमोल कीर्तिकर को ५१ प्रतिशत वोट शेयर के साथ जीत मिलने का अनुमान है, जबकि शिंदे गुट के उम्मीदवार रवींद्र वायकर को ४५ प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। उत्तर-मध्य मुंबई सीट पर कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ को ५१ प्रतिशत वोट शेयर के साथ जीत हासिल करने का अनुमान है, जबकि भाजपा के उज्ज्वल निकम को ४६ प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है। मुंबई उत्तर-पूर्व में, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के संजय दीना पाटील को ५२ प्रतिशत वोट शेयर के साथ जीत हासिल करने का अनुमान है, जबकि भाजपा के मिहिर कोटेचा को ४४ प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। उत्तर मुंबई में भाजपा के पीयूष गोयल को जीत मिल सकती है, जबकि कांग्रेस के भूषण पाटील को ३५ प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है।

अन्य समाचार