मुख्यपृष्ठनए समाचारयूपी में कहर ढा रही गर्मी

यूपी में कहर ढा रही गर्मी

पूर्वांचल में ४०० लोग पहुंचे अस्पताल
१२ बीमार लोगों ने तोड़ा तड़पकर दम
मृतकों में ३ मतदाता व ३ मतदानकर्मी शामिल

सामना संवाददाता / वाराणसी

छह जून तक लू चलने की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने जिले में तीन से छह जून तक लू चलने की चेतावनी जारी की है। अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश ने मौसम के बढ़ते तापमान को देखते हुए लोगों को बचाव के तरीके बताए। कहा कि दोपहर १२ से तीन बजे तक कड़ी धूप में बाहर न निकलें और जितनी बार हो सके, पानी पीएं। प्यास न लगे तो भी पानी पीते रहें। हालत बिगड़ने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें। धूप में बाहर निकलने पर शरीर व सिर को सूती कपड़े और टोपी से ढंककर रखें।

उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप जारी है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लू और गर्मी के कारण जहां एक तरफ मरनेवालों की संख्या बढ़ रही है, वहीं बीमार भी ज्यादा लोग हो रहे हैं। इस बीच पूर्वांचल में गर्मी और लू से शनिवार को ३ मतदाता, ३ मतदानकर्मी सहित १२ लोगों की मौत हो गई।

बलिया में अलग-अलग मतदान केंद्रों पर दो मतदाताओं की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। यहीं चुनावी ड्यूटी में लगे ३ कर्मचारियों की भी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोनभद्र में एक मतदाता और दो मतदान कर्मियों की मौत हुई है। यहां चुनाव ड्यूटी वाले दो सुरक्षाकर्मी व एक होमगार्ड को भर्ती कराया गया है। मऊ में एक मतदानकर्मी की जान चली गई, जबकि १० लोग बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हुए। मिर्जापुर में एक सफाईकर्मी सहित ५ लोगों की मौत हुई, जबकि चंदौली में होमगार्ड के एक जवान ने दम तोड़ा है, वहीं वाराणसी में ४०० लोग गर्मी से बीमार होकर शहर में अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचे।
शनिवार को पूर्वांचल के १० जिलों में सबसे ज्यादा तापमान चंदौली में ४५ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। सोनभद्र में अधिकतम पारा ४४.६ तथा मिर्जापुर में ४४ डिग्री रहा। अन्य जिलों में पारा ४० से ४४ डिग्री के बीच रहा।

महोबा में तीन और लोगों की गई जान

महोबा जिले में गर्मी का कहर जारी है। आसमान से आग बरसती सूर्य की किरणों व लू के थपेड़ों ने सभी का हाल बेहाल कर दिया है। रविवार को लू और बुखार की चपेट में आने से जहां किसान समेत तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं जिला अस्पताल व निजी क्लीनिकों में उल्टी, दस्त, पेटदर्द और बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। चिकित्सक बहुत जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दे रहे हैं।

भीषण गर्मी व गर्म हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। थाना खरेला के पाठा निवासी कुलदीप सिंह बाइक से पत्नी मोहिनी (३२) की दवा कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी गया था। घर वापस लौटते समय मोहिनी को लू लग गई। अचेत अवस्था में परिजन उसे जिला अस्पताल लाए लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई, वहीं कोतवाली चरखारी के गोरखा निवासी लालदिवान (७०) खेती-किसानी करता था। मृतक के भतीजे धीरेंद्र ने बताया कि गांव में ही बने बगाीचे में काम करते समय चाचा को लू लग गई।
अस्पताल में दिखाने के बाद सेहत में सुधार हुआ। शनिवार की शाम एक बार फिर हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसी तरह कस्बा कबरई के इंदिरानगर निवासी कमलादेवी (६८) की देर रात हालत बिगड़ गई। बुखार होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

अन्य समाचार