कपल में से कोई भी व्यक्ति अपने साथी को शारीरिक या मानसिक तौर पर किसी और के साथ बांटना नहीं चाहता। वैसे एक विदेशी समूह ऐसा है, जो इन बातों में यकीन नहीं करता। उनका मानना है कि प्यार बांटने से बढ़ता है। हम यहां ‘ग्रुप’ शब्द का इस्तेमाल इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि ये कपल नहीं है, बल्कि एक रिश्ते में बंधे ४ लोग हैं (१ बॉयप्रâेंड और ३ गर्लप्रâेंड्स), जो एक-दूसरे से गहरा प्यार करते हैं। १ लड़के की ३ गर्लफ्रेंड हैं, जो सभी एक साथ रहते हैं और उनकी मुलाकात ऑनलाइन गेम खेलते हुए हुई थी। हाल ही में वे एक टीवी शो पर आए और अपनी जिंदगी के बारे में बताया। द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, जब यह ग्रुप यूट्यूब के शो ‘लव डोंट जज’ पर आया और अपने बारे में बताया तो लोग काफी हैरान हुए। रेमंड नाम के एक व्यक्ति की ३ गर्लफ्रेंड हैं- टिफनी, जिजेल और हैमी। चारों की मुलाकात ऑनलाइन गेम खेलते हुए हुई थी। गेम खेलते-खेलते वे आपस में बातें किया करते थे। कई बार बातें रोमांटिक हो जाती थीं, तब टिफनी को लगा कि उन्हें इस ऑनलाइन दोस्ती को एक कदम आगे ले जाना चाहिए। जब उन्होंने बाकी तीनों लोगों के सामने यह प्रस्ताव रखा तो सभी ने इसे मान लिया। टिफनी ने शो पर कहा कि चारों के बीच की केमिस्ट्री ऐसी थी कि उन्हें लगता था जैसे वे हमेशा से एक-दूसरे के लिए बने थे।