देशभर में मौसम की गर्मी के साथ ही चुनावी गर्मी भी है। १ जून को आखिरी चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े भी आने शुरू हो गए हैं। इस चुनाव के दौरान अनेक वीडियोज, फोटोज के साथ अजीब तरह के आदेश भी वायरल हुए। ऐसा ही अजीब तरह का एक आदेश यूपी में जारी हुआ, जो जमकर वायरल हो रहा है। चुनावी ड्यूटी से जुड़े इस अजीबो-गरीब फरमान पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। दरअसल, गोरखपुर में एक आदेश के तहत एक `कुंभकरण’ सेक्टर मजिस्ट्रेट को सुबह ४ बजे जगाने के लिए ५ लेखपालों की ड्यूटी लगाई गई। इसके लिए जारी किया गया आदेश वायरल हो रहा है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव-२०२४ के दौरान ३२३ गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी हुआ है। यहां विधानसभा क्षेत्र में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट को सुबह ४ बजे जगाने के लिए बाकायदा ५ लेखपालों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू भी किया गया। अब इसे देखकर हर कोई हैरान है।
सोशल मीडिया पर वायरल लेटर के मुताबिक, यह आदेश २८ मई को जारी किया गया। आदेश के मुताबिक, लेखपाल विकास गुप्ता, रजत वर्मा, दिवाकर मद्धेशिया, रितेश पाल, राजीव बघेल की ड्यूटी गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट को जगाने के लिए लगाई गई। इस आदेश के साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट की सूची भी संलग्न की गई है। इस मामले को लेकर डिप्टी डीओ विनीत सिंह का कहना है कि ४ बजे सेक्टर मजिस्ट्रेट को सचेत कर दीजिए, जिससे कि वे समय पर निकल जाएं, लेकिन क्लर्क की मिस्टेक की वजह से ऐसा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, डीएम ने कहा था कि कंट्रोल रूम के चार लोगों की ड्यूटी सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को सचेत करने के लिए लगा दो। उसमें बाबू ने आदेश में जगाने की बात लिख दी।