अक्सर ऐसी चीजें नजर आ जाती हैं, जिसे देखकर अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होता है। आपने सड़कों पर पशुओं के झुंड को सड़कों पर उत्पात मचाते हुए देखा होगा। भारत में सड़कों पर कुत्ते और भैंस घूमते हुए बहुत मिल जाएंगे। इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी को भरोसा नहीं होगा। आपको फूल और कांटे फिल्म का सीन याद आ जाएगा, जिसमें अजय देवगन दो बाइक पर सवारी करते हुए नजर आए थे। वीडियो में आपको दिख जाएगा कि एक कुत्ता बड़े आनंद लेकर दो भैंसों की सवारी कर रहा है। सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि भैंस को मालूम ही नहीं पड़ता कि उसके ऊपर एक कुत्ता खड़ा है। कुत्ता काफी दूरी तक बड़ी शान से भैंस के पीठ पर नियंत्रण बनाकर खड़ा रहता है। इस वीडियो को देखकर तो ऐसा लग रहा है जैसे कोई राजा रथ पर सवार होकर अपनी जनता से मिलने जा रहा हो। २४ सेकंड की ये वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो को अब तक ३२ लाख से अधिक लोग देख चुके हैं, वहीं ६१ हजार से लोगों ने इसे लाइक भी किया है। इसके साथ ही यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने लिखा कि हर कुत्ते का समय आता है और आज का दिन इस कुत्ते के नाम है।