-5 मामलों का हुआ पर्दाफास,कई एटीएम कार्ड हुआ बरामद
सामना संवाददाता / भिवंडी
भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम कार्ड द्वारा पैसा निकालने के बारे में कम जानकारी रखने वालों को अपना शिकार बनाता था और एटीएम मशीन से पैसा निकालने के दौरान बातों-बातो में कार्ड की हेरा-फेरी कर उसके खाते से पैसा उड़ा लेता था, जिसके पास से पुलिस ने बड़ी तादात में विभिन्न बैंकों का बोगस एटीएम कार्ड बरामद किया है।जिसकी गिरफ्तारी से कार्ड की हेरा-फेरी कर किए गए जालसाजी के पांच मामलों का पर्दाफास हो गया है।
भिवंडी में इन दिनों बैंक वालों की मनमानी कारभार, पुलिस की उदासीनता व एटीएम एक्सचेंज गिरोह की सक्रियता के कारण कार्ड की हेरा-फेरी कर बैंक खाते से पैसा उड़ने की वारदात बढ़ गई थी। एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरे के बंद होने व सुरक्षारक्षकों के अभाव में बेखौफ बदमाश इस प्रकार की चीटिंग की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, जो एटीएम मशीन पर विभिन्न बैंकों का बोगस एटीएम लेकर तैनात रहते हैं और ग्राहक देख अपना शिकार बना लेते हैं।पिछले दिनों भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में कार्ड बदलकर खाते से पैसा उड़ाने के मामले में दर्ज सीआर नंबर 1859/24 की जांच क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा की जा रही थी। क्राइम ब्रांच के पीएसआई धनराज केदार ने बताया कि जांच के दौरान प्राप्त सीसीटीवी फुटेज व गुप्त सूचना के आधार पर उक्त पुलिस ने उल्हासनगर के खन्ना कंपाउंड में रहने वाले विक्की राजु वानखेडे (24) को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम से पैसे निकालने की बात कबूल की। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह लावारिश एटीएम सेंटरों पर घात लगाए रहता था। जैसे ही कोई काम जानकर व्यक्ति एटीएम से पैसा निकालने आता पहले वह पीछे से उसके कार्ड पिन नंबर देखता था, फिर बातों में उसे उलझाकर कर हाथ की सफाई द्वारा एटीएम की हेरा-फेरी कर लेता था, उसके बाद बदले गए कार्ड से दूसरे एटीएम सेंटर से पैसा निकाल लेता था। उन्होंने बताया कि इस प्रकार उसने भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन हद में दो, नारपोली पुलिस हद में एक, ठाणे में एक व मुंब्रा में एक घटना सहित पांच वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। फिलहाल, गिरफ्तार आरोपी को भिवंडी शहर पुलिस ने कार्ड की हेरा-फेरी कर एक वारदात को अंजाम देने के मामले में हिरासत में ली है। पुलिस की इस कार्रवाई से एटीएम में हेरा-फेरी कर पैसा निकालने की घटना पर अंकुश लगने की संभावना बढ़ गई है।