मुख्यपृष्ठनए समाचारभिवंडी के कारखाने में बनाया जा रहा था मौत का सामान!...ठाणे एफडीए...

भिवंडी के कारखाने में बनाया जा रहा था मौत का सामान!…ठाणे एफडीए विभाग ने मारा छापा

– मिलीं नकली दवाइयां और इंजेक्शन 

-१५ लाख रुपए का माल किया बरामद 

सामना संवाददाता / भिवंडी 

भिवंडी के खाड़ीपार इलाके में स्थित एक पावरलूम कारखाने में अवैध तरीके से नकली दवाइयां व इंजेक्शन बनाए जा रहे थे, इस बात की सूचना पाने के बाद ठाणे एफडीए की टीम ने छापा मारकर तकरीबन १५ लाख का कच्चा माल बरामद किया। इस बारे में पुलिस ने बताया कि उक्त कारखाने में रॉ मैटेरियल लाकर नकली दवाइयां व इंजेक्शन तैयार की जाती थीं और फिर इसकी पैकिंग कर इसे मार्वेâट में बिक्री के लिए भेज दिया जाता था। निजामपुरा पुलिस ने ठाणे अन्न व औषध विभाग (एफडीए) की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कर्मचारियों के पास न डिग्री, न परमिशन
पुलिस के मुताबिक, ठाणे के अन्न व औषध प्रशासन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि भिवंडी के खाड़ीपार स्थित तलवली नाका के घरत कंपाउंड में हुसैन खान के पावरलूम कारखाने में अवैध रूप से दवाइयां व इंजेक्शन बनाई जा रही है। साथ ही दवाइयों की पैकिंग कर इसे मार्वेâट में बिक्री करने का गोरखधंधा किया जा रहा है। इस कार्य के लिए दवा तैयारी करनेवालों के पास न किसी प्रकार की डिग्री है और न ही दवा तैयार करने का परमिशन।
आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी 
उक्त सूचना के बाद औषध निरीक्षक राजश्री दीपक शिंदे ने दल-बल के साथ ३१ मई  व १ जून को पॉवरलूम कारखाने में छापामार कर १४ लाख ६४ हजार ८०० रुपए कीमत की दवाइयां व इंजेक्शन बनाने वाला कच्चा माल, पैकिंग माल बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में राजश्री दीपक शिंदे की शिकायत पर कल्याण के बापगांव निवासी सोहेल मोहतसीम बर्डी व आलम मोहम्मद बर्डी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है, लेकिन आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त में नहीं आए हैं। फिलहाल, दोनों आरोपी रॉ मैटेरियल कहां से लाते थे और पैकिंग कर कहां-कहां बिक्री कर रहे थे, इसकी जांच पुलिस कर रही है।

अन्य समाचार