सामना संवाददाता / मुंबई
मविआ की भारी जीत के अनुमान के साथ लोकसभा के नतीजों से पहले ही विधानसभा की उम्मीदवारी तय करने को लेकर दावेदारों के बीच हलचल शुरू हो गई है। एनसीपी (अजीत पवार गुट) को भाजपा में से संभावित उम्मीदवारी नहीं मिलने की संभावना को देखते हुए बीजेपी के नेता शरद पवार की पार्टी एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के करीब जाने लगे हैं। इसी पृष्ठभूमि में उदगीर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा विधायक सुधाकर भालेराव ने सोमवार को शरद पवार से मुलाकात की।
सुधाकर भालेराव मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र में शरद पवार से मिलने पहुंचे। फिलहाल, उदगीर विधानसभा से राज्य के खेलमंत्री संजय बनसोडे विधायक हैं। सुधाकर भालेराव और शरद पवार के बीच हुई बातचीत का सटीक ब्योरा उपलब्ध नहीं है, लेकिन राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि पूर्व विधायकों ने वर्तमान विधायकों को फिर से विधानसभा का टिकट मिलने की संभावना को देखते हुए महागठबंधन में विकल्प आजमाना शुरू कर दिया है।
देश में आम लोकसभा चुनाव के नतीजे आज सुबह से ही आने शुरू हो जाएंगे। ऐसे में महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गया है। एग्जिट पोल के रुझान ने राज्य की राजनीति में हलचल बढ़ा दी है। हालांकि, बहुत सारी बातें लोकसभा के नतीजे और राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव पर निर्भर करती हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा था कि नतीजों के बाद महाराष्ट्र में नए राजनीतिक समीकरण बनेंगे, लेकिन अब लोकसभा चुनाव परिणाम २०२४ की घोषणा से पहले ही सत्तादल के महत्वकांक्षी नेताओं ने मविआ के नेताओं ने मिलना शुरू कर दिया है।