मुख्यपृष्ठनए समाचारटीम इंडिया, बचके रहना...!

टीम इंडिया, बचके रहना…!

देश-विदेशों में टी२० वल्र्ड कप का खुमार चढ़ गया है। टीम इंडिया अपना पहला मैच कल यानी ५ जून को आयरलैंड के साथ खेलेगी। हालांकि, इस बार टीम इंडिया को जीत का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। वॉर्म अप मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पराजित करते हुए अच्छी शुरुआत की, लेकिन टीम इंडिया को कल होनेवाले मैच के मुख्य इवेंट के दौरान कदम-कदम पूंâक-पूंâककर रखना होगा, क्योंकि टीम इंडिया का यह सफर आसान नहीं होनेवाला। उसे अपना पूरा दम-खम दिखाना होगा। टीम इंडिया के लिए टेंशन इसलिए भी बढ़ गया है, क्योंकि टीम इंडिया में मौजूद हर खिलाड़ी दो महीने तक आईपीएल में शिरकत करने के बाद वल्र्ड कप के लिए मैदान में उतर रहा है। ऐसे में थकान टीम इंडिया की हार का एक बड़ा मुद्दा बन सकता है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों को रेस्ट करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया है। इसके अलावा अगर टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड देखा जाए तो आईपीएल के बाद प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। यूएई में हुए टी२० वल्र्ड कप और एशिया कप आईपीएल के बाद हुआ था। इसके अलावा वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो फाइनल मुकाबले आईपीएल के बाद ही खेले गए थे। हर टूर्नामेंट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। ऐसे में टीम इंडिया को इन सभी बातों से बचके रहने की जरूरत है। वैसे बता दें कि २००७ में सबसे पहला टी२० वल्र्ड कप जीतने के बाद से लेकर अब तक भारतीय टीम ने कोई वल्र्ड कप नहीं जीता है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया धमाका करने में सक्षम है, लेकिन कुछ चीजें उनके खिलाफ जाती हैं।

अन्य समाचार