सुबह ७ बजे से शुरू होगी १८वीं लोकसभा की मतगणना
‘इंडिया’ गठबंधन के पक्ष में नतीजे आने का जनता को है भरोसा
सामना संवाददाता / मुंबई
गत १ जून को सभी टीवी चैनल्स ने जो एग्जिट पोल चलाए, उसकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। असल में देश में मोदी सरकार की कुनीतियों के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश छाया हुआ है। जनता का यह आक्रोश मतदान के दौरान भी साफ नजर आया। मगर एग्जिट पोल ने ऐसा दिखाया मानो मोदी सरकार भारी बहुमत से जीत रही है। ‘इंडिया’ गठबंधन के तमाम नेताओं ने इस एग्जिट पोल को मनगढ़ंत और भाजपा की मिलीभगत से तैयार किया हुआ बताया है। ऐसे में एग्जिट पोल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है और देखना है कि लोकतंत्र इस देश में रहेगा या नहीं।
देश में इस बार मोदी सरकार के खिलाफ जबरदस्त हवा रही है। खासकर ‘इंडिया’ गठबंधन के अस्तित्व में आने के बाद तो मोदी सरकार पूरी तरह से बैकपुâट पर आ गई है। बिहार, यूपी से लेकर महाराष्ट्र और साउथ में ‘इंडिया’ का डंका बज रहा है। ऐसे में लोगों को इस बात का पूरा भरोसा है कि आज का नतीजा पूरी तरह से ‘इंडिया’ गठबंधन के पक्ष में ही आएगा।
भाजपा को सता रहा हार का डर : राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस बात का भरोसा जताया है कि ‘इंडिया’ गठबंधन को इस बार २९५ सीटें आनेवाली हैं। भाजपा को अपनी हार का कितना डर सता रहा है यह इसी बात से समझा जा सकता है कि गृहमंत्री अमित शाह ने खुद देशभर के १५० जिलाधिकारियों को फोन करके धमकी दी है। इस बात का खुलासा खुद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने किया है। गौरतलब है कि आज जो मतगणना हो रही है उसका हर जिले में टॉप अथारिटी डीएम ही होता है।