मुख्यपृष्ठनए समाचारएग्जिट पोल पर टिकैत के बोल खोल दी भाजपा की पोल! जिस...

एग्जिट पोल पर टिकैत के बोल खोल दी भाजपा की पोल! जिस देश का राजा ज्योतिष और तानाशाह होगा वहां…

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

एग्जिट पोल के परिणाम के खिलाफ कई विपक्षी नेताओं ने बीजेपी पार्टी और सरकार को घेरा है और इस बार के एग्जिट पोल को फर्जी बताया है। इस लिस्ट में सपा के दिग्गज नेता शिवपाल यादव के बाद अब किसान नेता राकेश टिवैâत ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा की पोल खोल दी है। बागपत के बड़ौत पहुंचे किसान नेता राकेश टिवैâत ने कहा, `जिस देश का राजा ज्योतिष और तानाशाह हैं उस पर एग्जिट पोल का कोई असर नहीं पड़ता। राकेश टिवैâत ने कहा कि सरकार के लोग पहले ही ४०० से ज्यादा सीट पाने का दावा कर चुके हैं। इतना ही नहीं राकेश टिवैâत ने ईवीएम पर भी सवाल उठाया है। सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ही हार-जीत का पैâसला हो जाता है। जब ईवीएम की रिपेयरिंग की जाती है। तभी हार-जीत सेट कर ली जाती है, इससे पहले सपा नेता शिवपाल यादव समेत `इंडिया’ अलायंस के कई नेताओं ने इसका जिक्र करते हुए कहा कि सरकार तानाशाही है।

बता दें कि राकेश टिवैâत ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले सब व्यवस्था बना ली जाती है। ईवीएम में बैटरी या सेल डालकर कर्मकांड होता है। जनता भाजपा को वोट नहीं दे रही, फिर भी ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि पीएम मोदी ही जीत रहे हैं। ये हुनर और गणित कौन-सा है? उन्होंने कहा कि मैनें विधानसभा चुनाव में देखा कि वैâसे जीते हुए उम्मीदवारों को हराने का काम किया गया था।

अन्य समाचार

स्याही